डेट ऑफ बर्थ से जाने शादी कब होगी?
कुंडली में सप्तम भाव में बुध हो, वह पाप ग्रह (राहु, केतु, मंगल, शनि) से दृष्ट या उनके साथ नहीं हो तो ऐसे में विवाह 22 साल की आयु तक हो जाता है। जिन लोगों की कुंडली के सातवें घर में बुध हो तो उनकी शादी का योग 20 से 25 साल की उम्र में होता है।
नाम से जाने शादी कब होगी 2019?
इस बात को जानने के लिए हर कोई उत्सुक होता है कि उसकी शादी कब और किससे होगी। शहर को ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा बताते है कि ज्योतिषशास्त्र में इस बारे में बताया गया है कि किसी भी जातक का विवाह कब और किससे होगा। पंडित जी बताते है कि नाम के पहले अक्षर से भा जाना जा सकता है कि जातक की शादी किससे होगी।
मेष राशि वालों की शादी कब होगी 2021?
मेष (Aries)- मेष राशि वाले लोगों के लिए साल 2021 मिला जुला रहेगा. इस राशि के लोग अपने पार्टनर के काफी उम्मीदें लगा सकते हैं जिस कारण दोनों के बीच में झगड़े भी हो सकते हैं. लेकिन साल के बीच में यानी अप्रैल से सितंबर माह इस राशि वाले लोगों के लिए बेहद खास होंगे. इस दौरान आपकी लव लाइफ काफी अच्छी होगी.
राशि की शादी कब होगी?
यदि जन्म कुंडली में विवाह के योग नहीं होंगे तो शादी होना असंभव है। - जन्म कुण्डली में जब अशुभ या पापी ग्रह सप्तम भाव, सप्तमेष व शुक्र से संबंध बनाते हैं, तो वे ग्रह विवाह में विलम्ब का कारण बनते हैं। इसके विपरीत यदि शुभ ग्रहों का प्रभाव सप्तम भाव, सप्तमेष व शुक्र पर पड़ता हो तो शादी जल्द होती है।